9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त, डीसी ने कहा अर्घ्य के समय पूरी सावधानी बरतें

हजारीबाग: सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन चौकस है. शहरी क्षेत्र के सभी जलाशयों में सुरक्षा को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस बल तथा गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छठ घाट व जलाशयों में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल, गोताखोर, ट्यूब व नाव की व्यवस्था की गयी है. किसी भी […]

हजारीबाग: सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन चौकस है. शहरी क्षेत्र के सभी जलाशयों में सुरक्षा को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस बल तथा गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छठ घाट व जलाशयों में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल, गोताखोर, ट्यूब व नाव की व्यवस्था की गयी है. किसी भी घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06546-265233 पर दे सकते हैं. यह जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को दी.
उन्होंने कहा कि अर्घ्य के समय बच्चों को जलाशयों से दूर रखें. पटाखों आदि से दूर रहें. अर्घ्य के समय पूरी सावधानी बरतें. सुरक्षा को लेकर छठ तालाब के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी तथा दक्षिणी भाग, झील क्षेत्र के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी तथा दक्षिणी चार क्षेत्रों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसी ने बताया कि छठ घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित बीडीओ व अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. प्रमुख छठ घाटों में दो और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

छठ तालाब, झील के अलावा मीठा तालाब, ओकनी तालाब, खजांची तालाब, गांधी स्मारक नदी, खिरगांव तालाब, हुरूहुरू तालाब, धोबिया तालाब, कोर्रा तालाब, कोर्रा बाम्बे आवास के निकट डैम, मटवारी कुम्हार टोली तालाब, दीपूगढ़ा डैम, मुन्ना बाबुल तालाब, कनहरी वन विभाग तालाब, हुरूहुरू जोड़ा पोखर, खिरगांव बेलाही तालाब, जबरा तालाब, खजूर तालाब हनुमान नगर सहित अन्य जगहों पर पर्याप्त संख्या में लाठी बल व महिला बल तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें