छह लाख उड़ानेवाला आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी: एटीएम से छह लाख रुपये उड़ानेवाले आरोपी को पेलावल इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के लखीसराय जिला के बढ़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव का चंदन कुमार 21 वर्ष पिता ललन सिंह है. इसे लेकर कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया गया है. कांड के सूचक जुलेखा खातून पति मो. युनूस […]
कटकमसांडी: एटीएम से छह लाख रुपये उड़ानेवाले आरोपी को पेलावल इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के लखीसराय जिला के बढ़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव का चंदन कुमार 21 वर्ष पिता ललन सिंह है. इसे लेकर कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया गया है. कांड के सूचक जुलेखा खातून पति मो. युनूस ग्राम आराभुसाय कटकमसांडी ने 21 मई को मामला दर्ज कराया था. इनके खाता से 33 हजार रुपये की फर्जी निकासी एटीमए के माध्यम से की गयी थी. यह जानकारी डीएसपी दिनेश गुप्ता ने बुधवार को पेलावल ओपी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
कॉल डिटेल्स से मिली जानकारी
कांड के अनुसंधान करता इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि तकनीकी शाखा के माध्यम से इसका कॉल डिटेल्स निकाला. चंदन अपना ठिकाना कभी गया, कभी लखीसराय और कभी झारखंड के कई ठिकानों में रहने की जानकारी देता था.पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इसे रामगढ़ के उक्त टॉल प्लाजा से गिरफ्तार किया.चंदन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने लगभग छह लाख रुपये की फर्जी निकासी एटीएम के माध्यम से की है.डीएसपी दिनेश गुप्ता ने प्रेसवार्ता में बताया कि इसके ग्रुप में और कितने लोग हैं, इसकी तहकीकात की जा रही है. प्रेसवार्ता में डीएसपी, इंस्पेक्टर के अलावा थाना प्रभारी विजय कुमार राय उपस्थित थे.
लोगों के खाते से उड़ाता था पैसा
डीएसपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि चंदन कुमार गया जिला स्थित आमस टॉल प्लाजा में आर्य टॉल इंफ्रा नामक कंपनी के आइटी सेक्टर में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. टॉल प्लाजा में स्थित टॉल कलेक्टर से गुजरनेवाले वाहनों से टैक्स,एटीएम कार्ड द्वारा चालक व मालिक से स्वीप मशीन से पैसा लिया जाता था. इसमें किसी तरह की समस्या होने पर चंदन उसे ठीक करता था. उस समय उसे स्वीप करने के लिए कार्ड मिलता था. उस कार्ड के 16 डिजीट और पीछे के सीवीवी नंबर, कार्ड होल्डर का मोबाइल नंबर लेकर उसके बैंक खाते से पैसा अपने मोबाइल के माध्यम से पीटीएम में ट्रांसफर करवाता था. मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल,पेमेंट एवं अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के साथ-साथ उस पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था.उसके बाद उक्त राशि को अपने एटीएम से निकाल लेता था. वर्तमान में रामगढ़ जिला के गोला स्थित सोसो टॉल प्लाजा में काम कर रहा था.