डांड गांव में एक की हत्या
कटकमसांडी: हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या शनिवार देर शाम कर दी गयी. मृतक की पहचान तिजुली साव 60 वर्ष पिता स्व दुलो साव के रूप में की गयी. क्या है मामला : तिजुली साव का भतीजा शहदेव साव ने बताया कि चाचा शनिवार सुबह […]
कटकमसांडी: हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या शनिवार देर शाम कर दी गयी. मृतक की पहचान तिजुली साव 60 वर्ष पिता स्व दुलो साव के रूप में की गयी.
क्या है मामला : तिजुली साव का भतीजा शहदेव साव ने बताया कि चाचा शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से जंगल की ओर मवेशी चराने निकले थे. शाम में सभी मवेशी जंगल से घर आ गये. लेकिन चाचा घर नहीं पहुंचे, तो इनकी खोजबीन शुरू की गयी़ खोजने के क्रम में गांव से एक किमी की दूरी पर डाडीगढ़ा जंगल के पास इनका शव पड़ा था. गला पर गमछा से गला घोट कर मारने का निशान है. नाक और मुंह से खून बह रहा था. इसकी सूचना कटकमसांडी थाना को दी गयी. कटकमसांडी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
मामला दर्ज : शहदेव साव के बयान पर कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसमें डांड गांव के मो खलील मियां, जाकिर हुसैन तथा अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है.