नकली पुलिस बन दो वाहन चालकों से 1.29 लाख की ठगी

हजारीबाग: टाटीझरिया पुलिस बनकर पिकअप वैन (डब्लूबी-37बी-2906) के चालक से 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. बताया जाता है कि वैन से टमाटर लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा था. वाहन चालक पश्चिम बंगाल से हजारीबाग टमाटर लेने आया था. उसी वक्त अल्टो कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 1:25 PM

हजारीबाग: टाटीझरिया पुलिस बनकर पिकअप वैन (डब्लूबी-37बी-2906) के चालक से 80 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. बताया जाता है कि वैन से टमाटर लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा था. वाहन चालक पश्चिम बंगाल से हजारीबाग टमाटर लेने आया था.

उसी वक्त अल्टो कार से सिविल ड्रेस में चार लोग कार्मल चौक के पास पहुंचे और खुद को पुलिस बता कर कागजात की जांच करने लगे. इसी दौरान गाड़ी को बढ़ा कर जुल्लू पार्क स्थित संत रोबर्ट स्कूल के पास ले गये और 80 हजार रुपये की ठगी कर सभी फरार हो गये. वाहन चालक ने बड़ा बाजार टीओपी को जानकारी दी.

इससे पहले पदमा ओपी अंतर्गत कदवा चार माइल के पास डीएसपी बनकर 49 हजार रुपये की ठगी एक व्यक्ति से मंगलवार की शाम कर ली गयी. यहां भी अल्टो कार से नकली डीएसपी बन कुछ लोग कदवा जंगल के पास खड़े थे. इसी बीच हजारीबाग सब्जी मंडी से सब्जी पहुंचा कर वापस बिहार जाने के क्रम में चार माइल के पास कार पर सवार लोगों ने वाहन चालक को रोका. गाड़ी रुकने के बाद एक युवक ने व्यापारी से कहा कि डीएसपी साहब गाड़ी का पेपर मांग रहे हैं. गाडी का कागज लेकर जाने के दौरान नकली डीएसपी ने उसे जेल भेजने की धमकी दी. उसके बाद व्यापारी से 49 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version