हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में लिया, जीजा व साले की मौत
चरही: चरही थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग ओवरब्रिज के समीप स्थित मोड़ पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना 31 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे घटी. मृतकों में अंगों पंचायत के गोंद्वार बंदों टोला निवासी गहन मरांडी के पुत्र छोटेलाल मरांडी (26) व फुसरी के टोला छापरघुटू निवासी श्यामलाल टुडू […]
चरही: चरही थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग ओवरब्रिज के समीप स्थित मोड़ पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना 31 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे घटी. मृतकों में अंगों पंचायत के गोंद्वार बंदों टोला निवासी गहन मरांडी के पुत्र छोटेलाल मरांडी (26) व फुसरी के टोला छापरघुटू निवासी श्यामलाल टुडू के पुत्र शंकर टुडू (22) शामिल हैं.
दोनों रिश्ते में जीजा और साला बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक (जेएच-02एम-3669) से 14 माइल से चरही की ओर जा रहे थे उसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज मोड़ के पास कोयला लदा हाइवा (जेएच-01केएवाय-7387) ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद हाइवा चालक ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया.
मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर डटे रहे ग्रामीण
घटना के बाद मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों के अनुसार सीसीएल व बीकेबी कंपनी की लापरवाही के कारण घटना घटी है.
चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, पंसस रजनी देवी, बालकुमार महतो, नीलकंठ महतो, लालो मांझी, हसन, तस्लीम अंसारी, सुकुल रजक व महबूब अंसारी ने मुआवजा व नौकरी की मांग की है.