17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की नीतियों के खिलाफ चलेगा आंदोलन

विष्णुगढ़. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत प्रभारियों की बैठक मंगलवार को झामुमो पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव ने की, जबकि संचालन शंभुलाल यादव ने किया. पंचायत प्रभारियों ने पंचायतों की समस्याओं व संगठन की स्थिति को रखा. वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसके […]

विष्णुगढ़. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत प्रभारियों की बैठक मंगलवार को झामुमो पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव ने की, जबकि संचालन शंभुलाल यादव ने किया. पंचायत प्रभारियों ने पंचायतों की समस्याओं व संगठन की स्थिति को रखा. वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने की जरूरत है.

प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक ले जाना होगा. कहा कि जनता को झामुमो की नीतियों से अवगत कराना होगा. वहीं विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देनी होगी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण झारखंड के किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

बेहतर इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हो रही है. प्रखंड सचिव शंभुलाल यादव ने कहा कि झामुमो एक आंदोलनकारी पार्टी है. जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन होता रहेगा. कोषाध्यक्ष पूरन महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में बैठक की आवश्यकता है. बैठक में मिट्ठू यादव, महादेव मंडल, निरंजन महतो, हेमलाल साव, होरिल महतो, गंगाधर महतो, नागेंद्र मंडल, पंचम महतो व टेकलाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel