वन विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, आधा दर्जन से अधिक लाइन होटलों को तोड़ा

चौपारण: वन विभाग की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाओ, जंगल बचाओ अभियान के तीसरे दिन भी चला. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लाइन होटलों को ध्वस्त कर दिया गया. अभियान के दौरान वन विभाग के अधिकारियों व वनरक्षियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अभियान का नेतृत्व कर रहे रेंजर राकेश कुमार मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 12:31 PM

चौपारण: वन विभाग की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाओ, जंगल बचाओ अभियान के तीसरे दिन भी चला. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लाइन होटलों को ध्वस्त कर दिया गया. अभियान के दौरान वन विभाग के अधिकारियों व वनरक्षियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अभियान का नेतृत्व कर रहे रेंजर राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई होगी.

कार्रवाई के क्रम में जीटी रोड के किनारे लोहाबर स्थान के पास जयराम होटल, बिगहा के पास अधीन यादव के घर, सियरकोनी में कारू सिंह के होटल, महादेव यादव, सकलदेव यादव गरमोरवा, मुकेश भुइयां, सूरज भुइयां, संगीता देवी, संजय राणा के होटलों व मकानों को ध्वस्त किया गया. वहीं इन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. अभियान में वनपाल श्रीराम सिंह, श्यामसुंदर सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version