भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले मंत्री जयंत सिन्हा, कांग्रेस की 60 साल पर तीन साल भारी
पदमा: पदमा अलीनगर मां विंध्यवासिनी बीएड कॉलेज में भाजपा जिला कार्यसमिति का बैठक हुई. यहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासन काल पर भाजपा का तीन साल भारी है. इस दौरान देव में कई विकास कार्य हुई. हमने घोषणा की थी कि […]
पदमा: पदमा अलीनगर मां विंध्यवासिनी बीएड कॉलेज में भाजपा जिला कार्यसमिति का बैठक हुई. यहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासन काल पर भाजपा का तीन साल भारी है. इस दौरान देव में कई विकास कार्य हुई. हमने घोषणा की थी कि चप्पल पहननेवाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे. उनका सपना साकार होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
भाजपा प्रदेश मिडिया प्रभारी सांवरमल अगरवाल ने कहा कि हिंदुत्व को बचाने के लिये 2019 के चुनाव में भाजपा की जीत जरूरी है. विधायक जानकी यादव ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना होगा. मनीष जायसवाल ने कहा कि बूथ कमेटी का मजबूत बनाना होगा. लोकनाथ महतो ने कहा बड़कागांव के विस्थापितों को उचित मुआवजा दिलाने की पहल सांसद करे. देवदयाल कुशवाहा ने कहा कि संगठन में पुराने लोगों को सम्मान मिले.
बैठक में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, उदयभान नारायण सिंह, राजकुमार लाल, शंकर गुप्ता, अजय मेहता, परमेश्वर पांडेय, ज्योति सिन्हा, शैलेंद्र पाठक, अशोक केशरी, रवींद्र राणा, ज्ञान रंजन सिन्हा, सुमन कुमार पप्पू, रत्ना सिन्हा, विजुल देवी आदि मौजूद थे.