खुले में शौच से होती है बीमारियां: बीडीओ
चरही: सपोर्ट, सीनी व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरवाहा में खुले में शौच से मुक्ति व स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह व चरही मुखिया महादेव सोरेन मौजूद थे. बैठक में शुद्ध पेयजल के लिए […]
चरही: सपोर्ट, सीनी व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरवाहा में खुले में शौच से मुक्ति व स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह व चरही मुखिया महादेव सोरेन मौजूद थे. बैठक में शुद्ध पेयजल के लिए स्टैंड, टिसनी का प्रयोग, गांव में शौचालाय का उपयोग, टोलों की सफाई समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
बीडीओ नीतू सिंह ने कहा कि खुले में शौच से ग्रामीण बीमारियों से ग्रस्त होते हैं. पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. मौके पर चरही मुखिया महादेव सोरेन, विक्रांत, शहजादा उस्मान, राजेंद्र, प्रवचन, दिलेश्वर महतो, हरिश्चंद्र महतो, सिकंदर महतो, धनेश्वर महतो, सुरेश करमाली, कृष्णा महतो, अनिल महतो, मुकेश महतो, बिराजो देवी, सारो देवी, चंदा देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, निरासो देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, बीणा देवी, कंचन देवी, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी, रेणु देवी, लीलावती देवी, चंचला देवी, दिलेश्वर महतो, सिकंदर महतो, राजेंद्र महतो, अरविंद महतो, हरिश्चंद्र महतो, अरविंद महतो, बैजनाथ महतो, अनिल महतो, कृष्णा महतो, मोहन कुमार महतो, जयपाली महतो व परमेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.