टीपीसी का एरिया कमांडर दीपक गंझू के साथ चार लोग गिरफ्तार

हजारीबाग: हजारीबाग और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर कुलदीप सिंह भोक्ता उर्फ दीपक गंझू उर्फ लटनजी को उसके तीन साथियों के साथ हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों नरेश सिंह भोक्ता, किशुन कुजूर व राजेश पासवान भी शामिल है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:05 PM
हजारीबाग: हजारीबाग और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर कुलदीप सिंह भोक्ता उर्फ दीपक गंझू उर्फ लटनजी को उसके तीन साथियों के साथ हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों नरेश सिंह भोक्ता, किशुन कुजूर व राजेश पासवान भी शामिल है. इस संबंध में पुलिस ने कटकमदाग थाना में कांड संख्या 93-17 के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर कुलदीप गंझू अपने साथियों के साथ सिमरिया की ओर से हजारीबाग आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बेंदी चौक के पास मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

चेकिंग के दौरान एक इंडिगो इसीएस गाड़ी को पुलिस ने रोका. कार में टीपीसी एरिया कमांडर कुलदीप गंझू अपने तीन साथियों के साथ बैठा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, संगठन का पोस्टर भी बरामद हुआ है. एरिया कमांडर कुलदीप सिंह भोक्ता पर हजारीबाग, इचाक, कटकमदाग, चरही एवं चतरा जिला के गिद्धौर और सिमरिया थाना में लूटपाट, धमकी, रंगदारी, 17 सीएल एक्ट, हत्या, अपहरण समेत अन्य मामले दर्ज हैं. छापामारी में पुलिस अपर अधीक्षक अभियान कुलदीप कुमार, पेलावल पुलिस इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी कटकमदाग समीर तिर्की, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट हरीश कुमार सलहन समेत कटकमदाग थाना के रिजर्व गार्ड एवं एक पलाटून, सीआरपीएफ जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version