विधायक ने रखी विकास योजनाओं की आधारशिला

चौपारण: प्रखंड के अलग-अलग गावों में विधायक मनोज कुमार यादव ने आधे दर्जन पीसीसी व कालीकरण सड़क की आधारशिला रखी. डुमरी गांव में पीसीसी पथ की आधारशिला रखते हुए श्री यादव ने कहा कि 2020 तक बरही विधानसभा की सभी सड़कें दुरुस्त हो जायेगी. विकास का यह पैमाना गति देने में सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 12:45 PM

चौपारण: प्रखंड के अलग-अलग गावों में विधायक मनोज कुमार यादव ने आधे दर्जन पीसीसी व कालीकरण सड़क की आधारशिला रखी. डुमरी गांव में पीसीसी पथ की आधारशिला रखते हुए श्री यादव ने कहा कि 2020 तक बरही विधानसभा की सभी सड़कें दुरुस्त हो जायेगी. विकास का यह पैमाना गति देने में सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है.

सभी के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गति निरंतर आगे बढ़ रही है. उन्होंने गोविंदपुर से डुमरी, सेलहरा आरइओ रोड से रतनपुर, रामपुर चौक से बरवाडीह तक रोड़ का कालीकरण, डुमरी छठ में सीढ़ीकरण सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी.

मौके पर मेसर्स सागर इंटर प्राइजेज के नरेंद्र प्रसाद, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, रीना कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि विराज रविदास, मुखिया कुंती देवी, देवल यादव, सहदेव यादव, दलित नेता बैजू गहलौत, विनोद यादव, मो असगर, बबलू खान, श्रीराम साव, मिसिर बैठा, सुरेंद्र साव, भवानी रजक, जीवलाल रजक, वार्ड सदस्य फुलवा देवी, सकलदेव यादव, सुरेंद्र यादव, गणेश भुइयां आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version