दो माह से ठप है 108 एंबुलेंस सेवा, मरीजों को हो रही परेशानी

10 नवंबर 2024 में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी एंबुलेंस

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:47 PM

10 नवंबर 2024 में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी एंबुलेंस चौपारण. सामुदायिक अस्पताल चौपारण में 108 एंबुलेंस सेवा दो माह से ठप है, जिसके कारण दुर्घटना में घायल मरीजों को रेफर के बाद एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस चालक ने बताया 10 नवंबर 2024 को जीटी रोड स्थित महुदी मोड़ के पास एंबुलेंस मरीज को हजारीबाग पहुंचा कर लौट रही थी, इसी क्रम में एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है. शीघ्र बहाल होगी एंबुलेंस सेवा : चौपारण सीएचसी में 108 एंबुलेंस सेवा की सुविधा शीघ्र बहाल होगी. इसके लिये विभागीय पहल हो रही है. ज्ञात हो कि एनएच-टू पर स्थित इस अस्पताल में आये दिन वाहन दुर्घटना में घायल मरीजों का आना जाना लगा रहता है. एंबुलेंस सेवा ठप रहने से घायलों को ले जाने में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version