मुर्दा कल्याण समिति की वेबसाइट लांच

हजारीबाग : मुर्दा कल्याण समिति ने लावारिस लाशों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की है. हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ आदित्य रंजन ने संयुक्त रूप से वेबसाइट का उदघाटन शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में किया. मुर्दा कल्याण समिति की वेबसाइट डब्डब्लूडब्लू डॉट मुर्दा कल्याण समिति डॉट ओआरजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:17 AM
हजारीबाग : मुर्दा कल्याण समिति ने लावारिस लाशों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की है. हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ आदित्य रंजन ने संयुक्त रूप से वेबसाइट का उदघाटन शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में किया. मुर्दा कल्याण समिति की वेबसाइट डब्डब्लूडब्लू डॉट मुर्दा कल्याण समिति डॉट ओआरजी है.
वेबसाइट पर लावारिश लाशों की तस्वीर समेत बरामद स्थल की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा पूरे झारखंड के गुमशुदा लोगों की जानकारी भी रहेगी.
पूरे भारत में होगा विस्तार: मुर्दा कल्याण समिति के सदस्य मो खालिद ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति से संबंधित जानकारी मुर्दा कल्याण समिति से संपर्क कर वेबसाइट पर डाली जा सकती है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट झारखंड के लिए शुरू की गयी है. इसके बाद पूरे भारत में इसका विस्तार किया जायेगा. मौके पर मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद, तापस चक्रवर्ती, राकेश गुप्ता, मनोज गोयल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version