13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में पड़ा मिला महा हांसदा का शव, हाथियों ने शव को कर दिया था क्षत विक्षत

चरही (हजारीबाग) : चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत अंतर्गत ग्राम बाली टोला पैसारा निवासी चुनुलाल हांसदा के पिता महा हांसदा (60 वर्ष ) को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर के अहले सुबह लगभग 5 बजे पैसारा के महा हांसदा अपने घर के जानवर चराने पैसारा टोला […]

चरही (हजारीबाग) : चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत अंतर्गत ग्राम बाली टोला पैसारा निवासी चुनुलाल हांसदा के पिता महा हांसदा (60 वर्ष ) को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर के अहले सुबह लगभग 5 बजे पैसारा के महा हांसदा अपने घर के जानवर चराने पैसारा टोला के समीप जंगल में गये हुए थे, उसी दौरान घने जंगल में पहले से मौजूद जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर उन्‍हें मार डाला.

हाथियों ने उनके शरीर को कई टुकड़ों में चीर-फाड़ दिया. गांव के ग्रामीण सुबह करीब 9 बजे जंगल की ओर गये तो एक नाले में उनके शव को कई टुकड़ों में पाया. शव की पहचान महा हांसदा के रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार, वनपाल संजय कुमार, वनरक्षी ललन सिंह, मथुरा गोप घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये मुआवजा स्‍वरुप प्रदान किया.

ये भी पढ़ें… रात भर हाथ में मशाल लेकर हाथियों के पीछे भागते रहे लोग, देखें VIDEO

घटना से गांव में भय का माहौल :

इस घटना से पैसरा, बगजोबरा, बाली, जोरदाग सहित चुरचू के ग्रामीणों में भय का माहौल है. जंगली हाथियों के भय से पैसारा, बग्जोबरा के लोग गांव छोड़ चुरचु सड़क पर जगह-जगह आग जला कर जमे हैं. समाचार लिखे जाने तक पैसरा, बगजोबरा व आसपास गांव में उत्पाद मचाए हुए था. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने व हाथियों को बेवजह परेशान नहीं करने की अपील की है

ये भी पढ़ें… सावधान! पॉलिथीन का उपयोग करते धराए तो भरना होगा एक लाख रुपये जुर्माना, होगी पांच साल की जेल

वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया गया है. मौके पर चुरचू उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, चुरचू मुखिया रूपलाल राम, जिप प्रतिनिधि आनंद सोरेन, चुरचू उपमुखिया सहदेव किस्कु, प्रमोद कुमार, लालजी किस्कु, प्रदीप यादव, गुरुदयाल मांझी, प्रयाग महतो, बबलु कुमार, नीरज कुमार बेसरा व नव नियुक्त वनरक्षि में सुनील कुमार दास, शंकर उरांव, सतीश कुमार, शिव शंकर, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें