पीआइबी रांची के संयुक्त निदेशक मोनेश्वर डोले ने अतिथियों को मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सहयोग से ही सरकार के प्रयास सफल होंगे. सरकार के कार्यों के प्रचार-प्रसार से सही लाभुक लाभान्वित होंगे. कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों की ओर से सुझाव आने चाहिए. उन्होंने कहा कि समाचार संकलन में अधिकारियों के पक्ष के लिए जिला प्रशासन विशेष व्यवस्था करे. खबरें निर्भीक होकर लिखी जाये. किसी पत्रकार को सुरक्षा की आवश्यकता है, तो इसके लिए सरकार के स्तर से पूरी व्यवस्था है. स्थानीय प्रशासन के स्तर से इस पर तत्काल पहल होगी.
Advertisement
चौथे स्तंभ के सहयोग से ही सफल होंगी विकास की सरकारी कोशिशें : जयंत सिन्हा
हजारीबाग: पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार की ओर से ग्रामीण पत्रकारों के लिए वार्तालाप विषय पर गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, विभावि के कुलपति प्रो रमेश शरण, डीसी रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पीआइबी रांची के संयुक्त निदेशक मोनेश्वर डोले ने […]
हजारीबाग: पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार की ओर से ग्रामीण पत्रकारों के लिए वार्तालाप विषय पर गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, विभावि के कुलपति प्रो रमेश शरण, डीसी रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
नयी पहल हो :रमेश शरण
कुलपति प्रो रमेश शरण ने कहा कि देश में 70 प्रतिशत कामगार पांचवीं तक शिक्षा प्राप्त हैं. कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जाये. गांव-कस्बों में नयी खोज व पहल से संबंधित समाचार प्रकाशित हो. मातृत्व मृत्यु दर, परपरांगत प्रसव, संस्थागत प्रसव के आंकड़े चौंकानेवाले हैं. महिलाओं के कौशल विकास जैसी खबरें छपने से दूसरों को प्रेरणा मिलती है.
अंधविश्वास से उबरें : दत्त
वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त ने अंधविश्वास को दूर करने और लोगों में वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करने में मीडिया की भूमिका पर विचार रखे. व्यंग्यात्मक रूप से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अंधविश्वास से मीडिया हाउस और पत्रकार भी बचे हुए नहीं हैं. राजनेताओं में अंधविश्वास कूट-कूट कर भरा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के पटाक्षेप में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है.
जानकारी भी दें : मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि विकास योजनाओं पर पत्रकारिता हो, तो समाज के हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सकता है. सरकार को भी सही फीडबैक मिलेगा. वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता की रीढ़ ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकार हैं. निर्भीक व ईमानदारी पूर्वक जमीनी हकीकत से संबंधित खबर लिखी जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement