सूचना मिलते के 12 घंटे के अंदर उस स्थान की सफाई की जायेगी. टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता बेसलाल राम करेंगे. वहीं शहरवासियों को जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों एवं कॉलेजों में स्वच्छता एप्प डाउनलोड करा रही है. अब तक शहर में 1689 लोगों ने एप्प को डाउनलोड किया है. 1036 लोगों ने इस एप्प के माध्यम से नगर निगम को गंदगी की सूचना दी है. निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1028 स्थानों की गंदगी की सफाई की है.
Advertisement
मुहल्ले में गंदगी देखें, तो स्वच्छता एप्प पर दें सूचना, 12 घंटे के अंदर होगी सफाई
हजारीबाग: नगर निगम ने शहर में सफाई को लेकर गंभीरता बरती है. इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से क्विक रिस्पॉस टीम गठित की गयी है. नगर निगम ने इसके लिए स्वच्छता एप्प की शुरुआत की है. निगम के अनुसार किसी भी मुहल्ले या वार्ड में गंदगी रहने पर एप्प के माध्यम से सूचना दी […]
हजारीबाग: नगर निगम ने शहर में सफाई को लेकर गंभीरता बरती है. इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से क्विक रिस्पॉस टीम गठित की गयी है. नगर निगम ने इसके लिए स्वच्छता एप्प की शुरुआत की है. निगम के अनुसार किसी भी मुहल्ले या वार्ड में गंदगी रहने पर एप्प के माध्यम से सूचना दी जा सकती है.
सूचना मिलने पर होगी त्वरित कार्रवाई: आशीष
निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. स्वच्छता एप्प डाउनलोड कराने का काम एक सप्ताह तक कराया जायेगा. एप्प के माध्यम से सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाई का काम होगा. इसके लिए रात दिन अलग-अलग टीम गठित कर काम किया जायेगा. इसके लिए चार वाहन और सफाई कर्मी को लगाया गया है. इन्होंने कहा कि निगम के 10 वाहन व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से युक्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement