टीपीसी का मोस्ट वांटेड आशिष उर्फ पकौड़ी को खदेड़ कर पकड़ा

देसी कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद पदमा : हजारीबाग जिले के पदमा ओपी पुलिस ने क्षेत्र के तिलिर गांव से उग्रवादी संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य आशिष कुमार उर्फ पकौड़ी (पिता-अर्जुन साव) को गिरफ्तार कर लिया है. वह चतरा जिले के ग्राम बेलरगड्डा (सिमरिया) का रहनेवाला है. पुलिस ने पकौड़ी के पास से एक देसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 8:38 AM

देसी कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद

पदमा : हजारीबाग जिले के पदमा ओपी पुलिस ने क्षेत्र के तिलिर गांव से उग्रवादी संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य आशिष कुमार उर्फ पकौड़ी (पिता-अर्जुन साव) को गिरफ्तार कर लिया है.

वह चतरा जिले के ग्राम बेलरगड्डा (सिमरिया) का रहनेवाला है. पुलिस ने पकौड़ी के पास से एक देसी कट्टा, आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो जोड़ी जूते समेत एक बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार उग्रवादी पदमा, चरही, कुज्जू और भुरकुंडा क्षेत्रों में पोस्टरबाजी करता था और लेवी वसूलने का काम करता था.

कई मामलों का है वांछित

बरही एसडीपीओ मनीष कुमार ने पदमा ओपी में प्रेसवार्ता में बताया कि पदमा ओपी प्रभारी वीरेंद्र हांसदा, चौपारण थाना प्रभारी सुदामा कुमार और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

20 दिन पहले उग्रवादी ने चरही क्षेत्र में टीपीसी के जोनल कमांडर मणिकांत के साथ पोस्टर चिपका कर और लेवी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इसके अलावा पदमा ओपी क्षेत्र के मंझगांवा में बन रहे डैम निर्माण में शामिल कांग्रेस के बाबूलाल मेहता और टीनू मेहता से लेवी की मांग की थी.

वहीं मजदूरों के साथ मारपीट कर लेवी नहीं देने पर काम बंद करवाने का धमकी दी थी. इसे लेकर पदमा ओपी में कांड संख्या 299/17 दर्ज है. वह रांची स्थित पंडरा ओपी क्षेत्र से भी पकड़ाया था और जेल गया था. पुलिस के अनुसार आशिष पदमा, इचाक, कटकमसांडी, बरकट्ठा क्षेत्र में सक्रिय था.

पुलिस को देख भागने की फिराक में था

पदमा ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पदमा ओपी क्षेत्र में कुछ उग्रवादी लोग घूम रहे हैं. कारवाई के दौरान तिलिर गांव में पुलिस से सामने पर बाइक से आ गया. पुलिस को देख वह बाइक घुमा कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. वह बाइक बनवाने हजारीबाग जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version