केरेडारी : खनन परियोजना का शिलान्यास करने गये अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
केरेडारी : एनटीपीसी कोल खनन परियोजना चट्टीबारियातू में खनन कार्य का शिलान्यास करने गये एनटीपीसी के अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. ग्रामीण के आक्रोश के भय से एनटीपीसी के अधिकारी फूल माला व नारियल छोड़ भागने मजबूर हो गये. घटना शनिवार शाम की हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी के दर्जनों […]
केरेडारी : एनटीपीसी कोल खनन परियोजना चट्टीबारियातू में खनन कार्य का शिलान्यास करने गये एनटीपीसी के अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. ग्रामीण के आक्रोश के भय से एनटीपीसी के अधिकारी फूल माला व नारियल छोड़ भागने मजबूर हो गये. घटना शनिवार शाम की हैं.
घटना के संबंध में ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी के दर्जनों अधिकारी आठ – दस गाड़ी में सवार हो कर चट्टी बारियातू पंचायत पहुंचें. बिना स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियो को जानकारी दिये बगैर चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे.
ग्रामीणो की सुचना मिलने पर लाठी डंडा लिए हो हल्ला करते हुवे शिलान्यास स्थल पहुंचे. ग्रामीणो को आक्रोश में आते देख एनटीपीसी अधिकारी भागने लगे. बाद में ग्रामीण शिलान्यास के लाया गया माला व नारियल को बिखेर दिया.