आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय

गिद्दी(हजारीबाग): इनमोसा की बैठक रविवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की. बैठक में इनमोस के सीसीएल संगठन मंत्री राजाराम सिंह ने कहा कि हमारी मांगों के प्रति सीसीएल प्रबंधन उदासीन है. बैठक में बताया गया कि सीसीएल में चार से लेकर नौ दिसंबर तक इनमोसा के लोग काला बिल्ला लगायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 12:27 PM

गिद्दी(हजारीबाग): इनमोसा की बैठक रविवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की. बैठक में इनमोस के सीसीएल संगठन मंत्री राजाराम सिंह ने कहा कि हमारी मांगों के प्रति सीसीएल प्रबंधन उदासीन है.

बैठक में बताया गया कि सीसीएल में चार से लेकर नौ दिसंबर तक इनमोसा के लोग काला बिल्ला लगायेंगे. 13 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय और 20 दिसंबर को रांची मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय हड़ताल की जायेगी. बैठक में इसे सफल बनाने तथा सभी लोगों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की गयी. बैठक में इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव मधुसुदन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अजय टोप्पो, नवीन कुमार ठाकुर, देवकी महतो, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र बहेरा, निकेश प्रताप सिंह, देवेंद्र पिंगा, अभिज्ञान रतन खलखो, सुशील कुमार सिंह, मुन्ना चौहान, चंदन कुमार, शिव कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version