स्वच्छ भारत हमारा सपना: एके मिश्रा

हजारीबाग: एके मिश्रा फाउंडेशन की ओर से हजारीबाग जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से खेल-खेल में स्वच्छता अभियान कर्जन ग्राउंड में चलाया गया. इस दौरान स्वच्छ भारत..स्वस्थ भारत.. के नारे भी लगाये गये. सक्सेस गुरु एके मिश्रा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने ग्राउंड और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया. सक्सेस गुरु ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 12:43 PM
हजारीबाग: एके मिश्रा फाउंडेशन की ओर से हजारीबाग जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से खेल-खेल में स्वच्छता अभियान कर्जन ग्राउंड में चलाया गया. इस दौरान स्वच्छ भारत..स्वस्थ भारत.. के नारे भी लगाये गये.

सक्सेस गुरु एके मिश्रा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने ग्राउंड और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया. सक्सेस गुरु ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वच्छता से खिलाड़ियों व आमलोगों को इतना स्वस्थ करना है कि उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़े. एके मिश्रा ने कहा कि हमारा सपना है हजारीबाग को स्वच्छ बनाना. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छ भारत हम सभी का सपना है.

डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, लेकिन क्लीन इंडिया का उनका सपना पूरा नहीं हुआ. महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी शिक्षा दी थी. पूर्व आइएएस डॉ अरविंद कुमार पांडेय ने फाउंडेशन की कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. चाणक्या के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि हम अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने की कोशश करें. हमारी स्वच्छता और पवित्रता हमारी पहचान है. मौके पर शब्बीर अहमद, अजीत कुमार, भैया मुरारी के अलावा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी समेत सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version