शहर में सरेआम अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, बाइक सवार को धक्का मारा महिला से 1.65 लाख की लूट

हजारीबाग: शहर में लूटपाट की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है. गुरुवार को अन्नदा चौक से आगे एक महिला से अपराधी 1.65 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है. बताया जाता है कि प्लसर बाइक से दो महिला रेखा देवी और अंजु देवी कैनरा बैंक से पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 1:51 PM
हजारीबाग: शहर में लूटपाट की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है. गुरुवार को अन्नदा चौक से आगे एक महिला से अपराधी 1.65 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है.

बताया जाता है कि प्लसर बाइक से दो महिला रेखा देवी और अंजु देवी कैनरा बैंक से पैसे की निकासी कर जा रही थी. बाइक रेखा देवी के पति चला रहे थे. इस दौरान एक बाइक सवार दो युवकों ने अपनी बाइक से प्लसर को पीछे से धक्का मार दिया. इससे दोनों महिलाएं व बाइक चालक सड़क पर गिर गये. इसी बीच महिला के हाथ से रुपये से भरे बैग लूट कर दोनों अपराधी फरार हो गये. भुक्तभोगी महिला अंजु देवी के पति गिरिधारी राणा मुंबई में काम करते हैं. उसने कैनरा बैंक में राशि भेजी थी. उसकी निकासी कर वह वापस इचाक डुमरौन स्थित घर जा रही थी. घटना की जानकारी तत्काल नवाबगंज स्थित पीसीआर को दी गयी. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
सभी थानों को किया गया सतर्क: घटना के बाद पुलिस ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है. शाम में दोपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी. शहर से बाहर जानवाले मार्गों पर पुलिस दो पहिया वाहनों की जांच में जुट गयी. डीएसपी चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है.
एक सप्ताह में लूट की दूसरी घटना
शहर में लूट की पहली घटना इंद्रपुरी चौक के निकट चार दिसंबर को घटी थी. यहां रामनगर के एक वृद्ध सहारा इंडिया से 17 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे. इसी बीच एक युवक कपड़े में गंदा होने की बात कह रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया था. इस घटना का उदभेदन अब तक नहीं हुआ, तभी अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला.

Next Article

Exit mobile version