देश के प्रति युवाओं का घट रहा लगाव: स्वामी
हजारीबाग: विभावि एनएसएस विभाग की ओर से व्याख्यान का आयोजन बुधवार को हुआ. इसका विषय समाज के प्रति युवाओं का दायित्व था. मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम, कोलकाता के सचिव स्वामी सर्व लोकानंद ने कहा कि युवा निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवं समाज के हित में सामाजिक एवं नैतिक दायित्व का अनुपालन करें. सिर्फ किताबी […]
कुलपति प्रो रमेश शरण ने कहा की युवाओं को सामाजिक एवं संस्कृति मूल्यों के अनुरूप जीवन जीना चाहिये. युवाओ के बल पर ही सामाजिक क्रांति संभव है. कुरीतियों से संघर्ष कर देश एवं समाज के प्रति युवा अपना दायित्व निभा सकते हैं.
प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने कहा की युवा अपने परंपरागत सामाजिक एव सांस्कृतिक पहलुओं का पालन कार अपने सामाजिक दायित्व को निभाने में सफल हो सकते हैं. एनएसएस समन्वयक डॉ विनोद रंजन ने स्वागत भाषण में कहा की समय एवं देश के अनुरूप एक दूसरे से अच्छे संबंध बनाते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन स्वयंसेवक करें. कार्यक्रम में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार पटना, कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर, ओम प्रकाश, डॉ एम आलम, डॉ मार्गरेट लकड़ा, डॉ शुकल्याण मोइत्रा, टीके पांडा कोलकाता आदि उपस्थित थे.