चरही घाटी जंगल में पेड़ से लटका मिला अज्ञात यूवक का शव
चरही : चरही घाटी जंगल से चरही पुलिस ने 24 दिसंबर को अज्ञात यूवक का शव बरामद किया गया . जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को बदुलतवा व सरबाहा के ग्रामीण जानवर चराने बदुलतवा गांव के समीप चरही घाटी जंगल गये थे, जिसमे ग्रामीणों ने चरही घाटी जंगल में अज्ञात यूवक का शव एक पेड़ […]
चरही : चरही घाटी जंगल से चरही पुलिस ने 24 दिसंबर को अज्ञात यूवक का शव बरामद किया गया . जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को बदुलतवा व सरबाहा के ग्रामीण जानवर चराने बदुलतवा गांव के समीप चरही घाटी जंगल गये थे, जिसमे ग्रामीणों ने चरही घाटी जंगल में अज्ञात यूवक का शव एक पेड़ में लटका पाया.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चरही पुलिस को दी .जानकारी मिलते ही चरही थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पेड़ से उतार कर अपने में कर पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया गया .पुलिस अज्ञात यूवक शव के पास से एक एटीएम बरामद की है. उस एटीएम में चंद्र देव कुमार नाम अंकित है, उक्त मोबाइल के आधार पर उक्त मामले की जाँच में जुटी है .समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी .