चरही : चरही थाना क्षेत्र के चौदह माईल के पास एन एच 33 में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर की देर रात को चरही मेडिकल दुकान से वापस घर जा रहे थे, उसी दौरान जाने के क्रम में चौदह माईल के पास खड़ा हाइवा को स्कूटी पर सवार दोनों यूवक ने ठोकर मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
बसाडीह बिनोद साव पिता जगु साव चौदह के पम्मी खान पिता अफरोज दोनों चरही नंदू के पास मेडिकल स्टोर में काम करते थे. देर रात को अपना घर लौट रहे थे,जिससे चौदह माईल पर खड़ा हाइवा के ठोकर मार देने से घटना घटी . चरही पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया वही पुलिस ने हाइवा को भी जब्त कर लिया. इस घटना से दोनों मृतक के परिजन रो – रो कर बुरा हाल है.