बाबूलाल से ही राज्य का विकास संभव

वर्तमान सरकार विकास नहीं विनाश करने पर तूली हुई है चरही : चरही सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता झाविमो के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने किया. केंद्रीय, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय सचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:52 AM
वर्तमान सरकार विकास नहीं विनाश करने पर तूली हुई है
चरही : चरही सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता झाविमो के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने किया. केंद्रीय, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय सचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास नहीं विनाश करने पर तूली हुई है. यह सरकार पूंजीपतियों की है. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास झाविमो से ही संभव है. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है.
रमेश हेंब्रोम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है. बैठक में कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव दशरथ महतो, रमेश कुमार हेंब्रोम, चुरचू प्रखंड अध्यक्ष चोलेश्वर महतो, सरयू महतो, लालदेव महतो, बसंत कुमार पांडेय, अशोक यादव, केदार साव, प्रयाग कुमार मेहता, संजय कुमार रजक, जिला सचिव बाबूलाल बिहारी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रभारी सदर अजय कुमार मेहता, डाडी प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल मरांडी, दारू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, एमए आलम, बबलू कुमार मुर्मू, ब्रजकिशोर मेहता, तापेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार मेहता, चुरचू प्रखंड महासचिव मो तामीर, उतम महतो, समीर बेदिया, कैलाश महतो, विजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version