मनोरम वादियां देख खींचे चले आते हैं पर्यटक

बरही : बरही का पिकनिक स्पॉट नये साल के स्वागत के लिए तैयार है. यहां दर्जनों मनोरम स्थल हैं, जहां सैलानी परिवार के साथ नये साल में आते हैं और सुंदर वादियों में अपना समय बिताते हैं. बरही समेत हजारीबाग व राज्य के अन्य स्थानों से यहां पर्यटक पहुंचते हैं. वन विश्रामागर: डीवीसी डैम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:53 AM
बरही : बरही का पिकनिक स्पॉट नये साल के स्वागत के लिए तैयार है. यहां दर्जनों मनोरम स्थल हैं, जहां सैलानी परिवार के साथ नये साल में आते हैं और सुंदर वादियों में अपना समय बिताते हैं. बरही समेत हजारीबाग व राज्य के अन्य स्थानों से यहां पर्यटक पहुंचते हैं.
वन विश्रामागर: डीवीसी डैम के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर वन विभाग का एक विश्रामागार है, जहां सैलानी पहुंचते हैं. यह स्थल पिकनिक के लिए उपयुक्त स्थल है. इसके एक तरफ पानी का नजारा पर्यटक देख सकते हैं, दूसरी तरफ हरी-भरी पहाड़ियां भी हैं, जहां लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं.
जवाहर घाटी: जवाहर घाटी में एक नहीं कई पिकनिक स्पॉट है. यहां सड़क व रेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है. जवाहर घाटी में समानांतर चलती सड़क व रेल पुल की अनुपम छंटा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.
नेहरू पार्क: नेहरू पार्क की हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करती है. यह पार्क देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को समर्पित किया गया था. वह तिलैया डैम का उद्घाटन करने यहां आये थे. उनकी स्मृति यहां आज भी यहां मौजूद है.
चोचरो पार्क: पंडित जी की स्मृति से चाचा नेहरू पार्क भी जुड़ा हुआ है. यह बरही चौक से पूरब-उत्तर की दिशा में अवस्थित है. इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. यहां जीडी रोड से लगे बुढ़ीडीह आरइओ सड़क से जाया जा सकता है. यहां स्टीमर का भी आनंद लिया जा सकता है.
पोडैया रिवर: पौडैया रिवर की सुंदरता देखते ही बनती है. तीन तरफ से डैम के पानी से घिरा पोडैया गांव अपने आप में अनुपम है.

Next Article

Exit mobile version