बड़कागांव से मछली बेचकर अपने लूनर मोटरसाइकिल से अपना घर चोपदार बलिया जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. यह घटना पेट्रोल पंप के पास आज देर शाम को घटी. घायल आशिक मियां को इलाज करने के लिए बड़कागांव अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशिक मियां 55 वर्ष के थे. ये अपने पीछे भरा-पूरा छोड़ गए. वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया .तथा चालक फरार हो गया .
समाचार लिखे जाने तक मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया जारी है. संबंध में रविदास महासभा के प्रखंड महासचिव कृष्णा राम ने कहा है कि बड़कागांव क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है इसका मुख्य कारण कम उम्र के बच्चों द्वारा ट्रैक्टर चलाया जाना सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना बढ़ने का कारण बिना लाइसेंस वाले चालक ट्रैक्टर एवम टर्बो चलाते हैं यह चालक अप्रशिक्षित होते हैं इस कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है बिना लाइसेंस वाले चालकों को पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए.