चरही : पति व सास ने मिलकर की महिला की हत्या, पति गिरफ्तार, सास फरार

चरही (हज़ारीबाग़ ): चरही थाना क्षेत्र के चरही में पति ,सास मिलकर विवाहित महिला निशु देवी (24 वर्ष ) का पति भवानी सिंह व सास ने हत्या कर दी. मृतका का के डेढ़ वर्ष की बच्ची है. घटना 31 दिसंबर के देर शाम लगभग 6:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर के देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 6:19 PM
चरही (हज़ारीबाग़ ): चरही थाना क्षेत्र के चरही में पति ,सास मिलकर विवाहित महिला निशु देवी (24 वर्ष ) का पति भवानी सिंह व सास ने हत्या कर दी. मृतका का के डेढ़ वर्ष की बच्ची है. घटना 31 दिसंबर के देर शाम लगभग 6:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर के देर शाम लगभग 6:00 बजे मृतका निशु देवी के पति भवानी सिंह व सास सुनीता देवी किसी बात को लेकर निशु देवी से उलझ गये. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई. बताया जा रहा है कि पति भवानी सिंह व सास सुनीता देवी ने मिलकर पीट -पीट कर मार डाला और हत्या की घटना को छुपाने के इरादे से गला में फंदा डालकर रस्सी से रूम में लटका दिया .
विवाहित महिला के शरीर का गला, कमर व हाथ में चोट का निशान है. घटना को अंजाम देने के बाद पति व सास ने शाम को 8.00 बजे लगभग चरही थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी ताकि पति और सास पर कोई शक न हो. जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की पूर्ण जानकारी ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया वही 1 जनवरी के सुबह पोस्ट मार्टम के लिये हज़ारीबाग भेज दिया गया . चरही थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि पति व सास के दवारा हत्या कर रस्सी के सहारे लटका दिया गया था. उनके शरीर के गला ,कमर व हाथ में गभीर चोट का निशान गए .
महिला के हाथ, गला व पैर का हड्डी टूटा पाया गया. प्रभारी ने बताया कि उन्हें मार कर रस्सी में लटका दिया गया था समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.
पहले भी जलाकर मारने का किया गया था प्रयास
गौरतलब है कि चतरा के कान्हा चट्टी निवासी समी सिंह ने दो वर्ष पुर्व अपनी बेटी समी सिंह की शादी चरही निवासी स्व भुनेस्वर सिंह का पुत्र भवानी सिंह के साथ किया था. परिजनों ने बताया कि पति भवानी सिंह द्वारा अपने ससुर से बिजनेस करने के नाम पर दो लाख की मांग की गयी थी. नहीं देने पर अपने पत्नी को बार बार प्रताड़ित किया जाता था. सास ने अपनी बहू को घर के अंदर बंद कर रखती थी ताकि किसी से मिल न सके. विवाह के बाद एक बार पति व सास द्वारा केरोसिन तेल छिड़ककर मारने की कोशिश की भी गयी थी. जिसमे लड़की के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे चुके थे. इस तरह की घटना न हो के लिए बांड भी भरवाया गया था.
विवाहित लड़की के परिजन पहुँचे थाना
घटना की जानकारी मिलते ही विवाहित लड़की के मामा चंद्रदेव सिंह, आदित्य सिंह, शिवकुमार सिंह, जगलाल सिंह व महेश सिंह सहित कई परिजन चरही थाना पहुंचे. परिजनों का कहना था कि मार कर हत्या की गयी है. मृतका के पिता समी सिंह कर्नाटक व भाई पंकज सिंह मुम्बई में रहकर काम करते हैं. उनके पिता व भाई के आने में विलम्ब होने के कारण समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं की गयी थी. वहीं शव का पोस्र्ट मार्डम कर चरही थाना में रखा गया था. पति भवानी सिंह का गिरप्तारी कर किया गया है और सास फरार है.

Next Article

Exit mobile version