विख्यात शिकारी टुटू इमाम नहीं रहे
हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिकारी, घुड़सवार व लेखक टुटू इमाम का निधन गुरुवार को सिलवार स्थित उनके आवास पर हो गया. उनका अंतिम संस्कार इसाई रीति रिवाज के अनुसार, सिलवार कब्रिस्तान में हुआ. वह 98 साल के थे. उनका जन्म सात सितंबर 1920 को पश्चिम बंगाल के कलिंगपाेंग जिले में हुआ था. एनसीआरटीइ की पुस्तक […]
हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिकारी, घुड़सवार व लेखक टुटू इमाम का निधन गुरुवार को सिलवार स्थित उनके आवास पर हो गया. उनका अंतिम संस्कार इसाई रीति रिवाज के अनुसार, सिलवार कब्रिस्तान में हुआ. वह 98 साल के थे. उनका जन्म सात सितंबर 1920 को पश्चिम बंगाल के कलिंगपाेंग जिले में हुआ था. एनसीआरटीइ की पुस्तक में भी उनका जिक्र है. टुटू इमाम ने कई पुस्तकों का लेखन भी किया. उनकी पुस्तक द सेनाटोर, ब्राउन हंटर, आवर डेली ब्रेड काफी प्रसिद्ध हुई. द सेनाटोर नामक पुस्तक हॉर्स राइडिंग के लिए जाना जाता है. उनके पिता सैयद हसन इमाम प्रसिद्ध बैरिस्टर थे.