बस संचालकों पर 1.30 लाख का जुर्माना, साफ-सफाई शुरू
हजारीबाग : प्रभात खबर में बस स्टैंड की दुर्दशा पर खबर प्रकाशित होने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया. शुक्रवार को शहर के जिला परिषद प्राइवेट बस स्टैंड में नगर निगम ने अभियान चलाते हुए साफ-सफाई का काम शुरू किया. यह काम वर्षों से नहीं हो रहा था. निगम प्रशासन की ओर से बस […]
हजारीबाग : प्रभात खबर में बस स्टैंड की दुर्दशा पर खबर प्रकाशित होने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया. शुक्रवार को शहर के जिला परिषद प्राइवेट बस स्टैंड में नगर निगम ने अभियान चलाते हुए साफ-सफाई का काम शुरू किया. यह काम वर्षों से नहीं हो रहा था. निगम प्रशासन की ओर से बस स्टैंड परिसर में गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करनेवालों पर आर्थिक दंड लगाया गया.
अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. निगम ने कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला. इसमें तत्काल 69 हजार रूपये की नकद वसूली कर उन्हें रसीद थमाया गया. इसके अलावा बस स्टैंड में अनाधिकृत रूप से बस खड़ा करनेवाले वाहन मालिकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. कुल 13 बसों पर 1.30 लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया.
सदर एसडीओ सह नगर निगम के वरीय पदाधिकारी आइएएस अधिकारी आदित्य रंजन अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. हाल के दिनों में पहली बार आइएएस ऑफिसर बस स्टैंड में स्वयं पहुंचे और मौलिक सुविधाओं को बहाल करने का प्रयास किया. एसडीओ यहां शौचालय का निरीक्षण किया, तो पाया कि शौचालय में ही एक कमरे को गोदाम बना दिया गया है. इसे एसडीओ ने तत्काल खाली कराया. वहीं खुले में शौच करनेवाले लोगों को चेतावनी दी.
बस स्टैंड में सफाई व बसों के ठहराव को नियमित करने का एसडीओ ने निर्देश दिया. वहीं दिन भर बस खड़ा करने की प्रवृति को बदलने का निर्देश दिया. कहा कि जिस रूट की बसें खुलेगी वहीं बस यहां पर आकर लगेगी. जिन बस संचालकों ने बस स्टैंड परिसर को गैराज बना दिया था, उसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया. अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार समेत कई सरकारी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.