बीएसएफ फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा युवक की मौत

हजारीबाग : हजारीबाग के बीएसएफ फायरिंग रेंज, सीतागढ़ जुलजुल पहाड़ पर मोर्टार फटने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक जॉनी राम ( पिता लालो राम) रोला गांव का रहनेवाला था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. फायरिंग रेंज में मंगलवार को बीएसएफ बंगाल की टीम ट्रेनिंग के दौरान 81 मोर्टार फायरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 9:16 AM
हजारीबाग : हजारीबाग के बीएसएफ फायरिंग रेंज, सीतागढ़ जुलजुल पहाड़ पर मोर्टार फटने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक जॉनी राम ( पिता लालो राम) रोला गांव का रहनेवाला था.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. फायरिंग रेंज में मंगलवार को बीएसएफ बंगाल की टीम ट्रेनिंग के दौरान 81 मोर्टार फायरिंग का प्रशिक्षण ले रही थी. प्रशिक्षण के पूर्व फायरिंग रेंज के सभी मार्गों पर संतरी तैनात किये गये थे. क्यूआरटी वाहन भी लगाये गये थे.
फायरिंग रेंज स्थित पहाड़ में सर्च भी किया गया था.इसके बाद बीएसएसफ के जवानों ने 81 मोर्टार फायरिंग का प्रशिक्षण शुरू किया. प्रशिक्षण खत्म होते ही बीएसएफ के पदाधिकारियों ने पूरे फायरिंग क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान सीतागढ जुलजुल पहाडी में एक युवक का शव मिला. उसके सिर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त था.
लाश की पहचान करायी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि बीएसएफ फायरिंग के दिन थाना स्तर से एक चौकीदार को भी लगाया गया था. युवक की मौत फ्यूज बम चुनने में हुई या फायरिंग के दौरान मोर्टार चलाने के प्रशिक्षण क्रम में हुई.यह बात जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version