Advertisement
खेल से होता है व्यक्तित्व का विकास
प्रतियोगिता की शुरुआत 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग से हुई हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में 24वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को हुई. कार्यक्रम का उदघाटन डीएसपी चंदन वत्स, सबीर अहमद, प्राचार्य अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. डीएसपी चंदन वत्स ने कहा कि खेलकूद से व्यक्तित्व का विकास होता है. […]
प्रतियोगिता की शुरुआत 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग से हुई
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में 24वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को हुई. कार्यक्रम का उदघाटन डीएसपी चंदन वत्स, सबीर अहमद, प्राचार्य अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया.
डीएसपी चंदन वत्स ने कहा कि खेलकूद से व्यक्तित्व का विकास होता है. विपरीत परिस्थतियों में भी सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. विशिष्ट अतिथि डीसीएलआर शब्बीर अहमद ने कहा कि खेल के क्षेत्र में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने डीएवी को खेलकूद के लिये ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. डीएवी की बालिका हैंडबॉल टीम ने लगातार दो साल तक राष्ट्रीय चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इसमें सतलज, यमुना, गंगा हाउस के प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे.
कबड्डी, कुश्ती, खो खो के अलावा वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता की शुरुआत 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग से हुई. इसमें अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार और नवीन गौरव सफल हुए. बालिका वर्ग में काजल कुमारी, कोमल कुमारी, अंजलि कुमारी सफल हुईं. मंच संचालन छात्रा अस्मिता प्रियम एवं मानस कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement