एक लाख टन जब्त कोयले की होगी नीलामी
हजारीबाग. कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास लगभग एक लाख टन कोयला डंप कर रखा गया है. डीसी रविशंकर शुक्ल ने रविवार को जिला खनन पदाधिकारी को सभी कोयला को रेलवे स्टेशन से हटाने के लिए नीलामी का आदेश दिया है. क्या है मामला. जानकारी के अनुसार बड़कागांव एनटीपीसी खनन क्षेत्र से कोयला परिवहन कर कटकमसांडी […]
हजारीबाग. कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास लगभग एक लाख टन कोयला डंप कर रखा गया है. डीसी रविशंकर शुक्ल ने रविवार को जिला खनन पदाधिकारी को सभी कोयला को रेलवे स्टेशन से हटाने के लिए नीलामी का आदेश दिया है. क्या है मामला. जानकारी के अनुसार बड़कागांव एनटीपीसी खनन क्षेत्र से कोयला परिवहन कर कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास कोयला साइडिंग बनाया गया है.
इस कोयले का उपयोग रैक के माध्यम से भेजने के लिए रेलवे यार्ड के रूप में उपयोग किया जा जाना था. डीसी रविशंकर शुक्ला के आदेश पर कोयला डंप करने व परिवहन करने की जांच करायी गयी. जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने जांच कर रिपोर्ट दी. कोयला एनटीपीसी खनन क्षेत्र बड़कागांव से लाया गया है, लेकिन कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए परमिट बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. इसके बाद डीसी ने कोयला जब्त कर नीलामी का आदेश जिला खनन पदाधिकारी को दिया .