235 शिक्षकों की हुई बहाली
हजारीबाग : विभावि ने 19 अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए अनुबंध पर 235 शिक्षकों की बहाली की है. यह बहाली विभिन्न कॉलेजों व विभिन विषयों के लिए की गयी है. बॉटनी विषय में पांच शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. वहीं रसायन शास्त्र में 17, भू-गर्भशास्त्र में दो, भौतिकी में […]
हजारीबाग : विभावि ने 19 अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए अनुबंध पर 235 शिक्षकों की बहाली की है. यह बहाली विभिन्न कॉलेजों व विभिन विषयों के लिए की गयी है.
बॉटनी विषय में पांच शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. वहीं रसायन शास्त्र में 17, भू-गर्भशास्त्र में दो, भौतिकी में 20, गणित में 14, जंतु विज्ञान में 16, उर्दू में आठ, संस्कृत में तीन, हिंदी में 17, फिलॉसफी में छह, अंग्रेजी में 11, कॉमर्स में 20, इतिहास में 26, अर्थशास्त्र में 20, मनोविज्ञान में 12, राजनीति शास्त्र में 26, मानव शास्त्र में दो व भूगोल में 10 शिक्षकों की बहाली हुई है. सभी को 11 माह के लिए अनुबंध पर बहाल किया गया है. उन्हें प्रतिमाह अधिकतम 36000 रुपये या प्रति कक्षा 600 रुपये भुगतान किया जायेगा.
उन्हें 15 दिन के अंदर संबंधित कॉलेजों में योगदान देने के लिए कहा गया है.
नियुक्ति के साथ होने लगा विरोध: विभावि में अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली होते ही विरोध शुरू हो गया है. नियुक्ति सूची में उन शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायी है, जो पिछले कई वर्ष से अनुबंध पर पढ़ाने का काम कर रहे है. पूर्व में बहाल अतिथि शिक्षकों को सूची में शामिल नहीं किया गया है. उनका संघ सोमवार को कुल सचिव से मिल कर अपनी समस्या रखीं. कुलसचिव ने कहा है कि कुलपति के समक्ष यह समस्या रखते हुए हल निकाला जायेगा. अतिथि शिक्षक संघ ने कहा है कि हमलोगों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय नहीं आने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
स्नातक खंड एक की परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि बढ़ी : विभावि स्नातक खंड-एक सत्र 2017-20 का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि बढ़ा दी गयी है. अब परीक्षा फॉर्म एक फरवरी तक भरा जायेगा.
इसके लिए फॉर्म भरनेवाले विद्यार्थियों को 500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि स्नातक खंड एक के लिए फॉर्म भरने का अंतिम मौका है. तिथि समाप्त होने पर फिर से फॉर्म भरने की तिथि नही बढ़ायी जायेगी. यह अधिसूचना हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह व चतरा जिला में स्थित कॉलेजों के लिए है.
ज्ञात हो कि झारखंड विकास छात्र मोर्चा ने स्नातक खंड एक के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग कुलपति से की थी.
परीक्षा नियंत्रक से मिला प्रतिनिधिमंडल : झारखंड छात्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विभावि परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्लू व कुल सचिव से मुलाकात की. नेतृत्व झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष चंदन सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि विभावि पीजी विभाग के विद्यार्थियों को परीक्षा प्रपत्र भरने में परेशानी हो रही है. परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा.
प्रतिनिधिमंडल में रीतेश तिवारी, सौरभ शर्मा, विवेक तिवारी, धनंजय सिंह, शिवानी यादव, विक्की राज, अभिषेक, आशुतोष, विकास समेत कई छात्र शामिल थे.
छात्र संघ ने लॉ कॉलेज की समस्या गिनायी : विभावि लॉ कॉलेज छात्र संघ ने सोमवार को लॉ कॉलेज की समस्याओं की जानकारी विभावि डीएसडब्ल्यूओ को दिया. अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव रोहित कुमार ने समस्याओं को दूर करने की मांग की है.
संघ ने लॉ कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पद पर जल्द बहाली करनेे, पुस्तकालय में नये संस्करण की पुस्तक मंगाने, परीक्षा शुल्क व नामांकन शुल्क जमा करने की व्यवस्था कॉलेज में स्थित बैंक में करने, जल्द परीक्षा आयोजित कर सत्र नियमित करने, लॉ कॉलेज से दागी शिक्षकों पर कार्रवाई करने व दागी शिक्षक का कॉलेज परिसर में प्रवेश वर्जित करने की मांग की.