बस की चपेट में आने से युवक की मौत

विष्णुगढ़ : थाना क्षेत्र के विष्णुगढ़-बगोदर पथ स्थित चौथा के पास सड़क दुर्घटना में निर्मल रविदास (35) पिता-फूलचंद रविदास ग्राम-अलपीटो निवासी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह पैदल घर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में गिरिडीह से हजारीबाग की ओर जा रही पम्मी बस ने उसे चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:20 AM
विष्णुगढ़ : थाना क्षेत्र के विष्णुगढ़-बगोदर पथ स्थित चौथा के पास सड़क दुर्घटना में निर्मल रविदास (35) पिता-फूलचंद रविदास ग्राम-अलपीटो निवासी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह पैदल घर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में गिरिडीह से हजारीबाग की ओर जा रही पम्मी बस ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है.
युवक की मौत
दारू. दारू थाना क्षेत्र के सुलतानी गांव में युवक अरविंद राम (पिता-कैलाश राम) की मौत हो गयी. उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया.