एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित नेशनल पार्क के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि 12 चक्का ट्रक ने पीछे से हीरो सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (जेएच-02एल-2287) को धक्का मार दिया, जिससे यह हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:21 AM
इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित नेशनल पार्क के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि 12 चक्का ट्रक ने पीछे से हीरो सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (जेएच-02एल-2287) को धक्का मार दिया, जिससे यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र होरिया निवासी राजेश यादव (22) पिता-सोबरन यादव के रूप में हुई. वहीं घायल सुनील मेहता (पिता-कमल महतो) है.
घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सदर हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौके पर सीओ असफ अली, विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version