15 पीस साल की लकड़ी जब्त
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के जमनीजारा जंगल में छुपा कर रखा 15 पीस साल की लकड़ी जब्त किया गया. जिसे वन विभाग का बीट ऑफिस विष्णुगढ़ ट्रेक्टर के माध्यम से लाया गया. जानकारी वनपाल राम लखन सिंह ने दी. बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि जमनीजारा जंगल में साल की लकड़ी छुपा कर रखा गया […]
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के जमनीजारा जंगल में छुपा कर रखा 15 पीस साल की लकड़ी जब्त किया गया. जिसे वन विभाग का बीट ऑफिस विष्णुगढ़ ट्रेक्टर के माध्यम से लाया गया. जानकारी वनपाल राम लखन सिंह ने दी. बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि जमनीजारा जंगल में साल की लकड़ी छुपा कर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर जांच पड़ताल कर लकड़ी को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि लकड़ी किसके द्वारा काट कर छुपाकर रखा गया था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. टीम में वनरक्षी कुन्दन रावत, सोमर माथा, राहुल चौबे शामिल थे.