झारखंड : शिक्षक ने डांटा, तो नवोदय की छात्रा ने कर ली की खुदकुशी

इचाक : हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोंगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा सोनालिका (15) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. घटना तीन फरवरी की शाम सात बजे स्कूल कैंपस में ही घटी. वह नवम वर्ग की छात्रा थी. नवोदय विद्यालय में ही सोनालिका की मां आशा पासवान हिंदी और पिता शिवशंकर पासवान गणित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 7:26 AM
इचाक : हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोंगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा सोनालिका (15) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. घटना तीन फरवरी की शाम सात बजे स्कूल कैंपस में ही घटी. वह नवम वर्ग की छात्रा थी. नवोदय विद्यालय में ही सोनालिका की मां आशा पासवान हिंदी और पिता शिवशंकर पासवान गणित के शिक्षक हैं.
वह माता-पिता के साथ स्कूल कैंपस में ही टीचर्स क्वार्टर में रहती थी. घटना के बाद माता-पिता व अन्य शिक्षक सोनालिका को सदर अस्पताल हजारीबाग ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, सोनालिका की मौत से गुस्साये छात्रों ने नवोदय के ही एसएसटी विषय के शिक्षक चंद्रशेखर कुमार के आवास में तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही प्राचार्य एके प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझा कर मामले को शांत कराया. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक चंद्रशेखर कुमार के दबाव के कारण ही सोनालिका ने यह कदम उठाया.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य एके प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए ही शिक्षक समझाते हैं. छात्रा को प्रताड़ित नहीं किया गया. उसने पढ़ाई के तनाव में आत्महत्या कर ली.
शनिवार की शाम कमरे में गयी और दुपट्टे से लगा ली फांसी
प्राचार्य के अनुसार, शनिवार को शाम करीब सात बजे शाम सोनालिका क्वार्टर पहुंची. वह मां से कपड़ा बदलने की बात कह कर अपने कमरे में चली गयी और दरवाजा बंद कर ली. फिर पलंग पर टेबल रख दुपट्टे को फंदा बना पंखे से झूल गयी. आहट सुनकर माता-पिता दरवाजा की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसे. फिर फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. इस घटना से नवोदय के विद्यार्थी दहशत और आक्रोश में हैं. शिक्षक शिक्षिकाएं भी स्तब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version