बरकट्ठा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
बरकट्ठा :गोरहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ गाली -गलौज करने पर आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस का घेराव कर दुव्यर्वहार किया. ग्राम नावाडीह सुर्यकुंड निवासी संजय पासवान 37 वर्ष पिता स्व टहल पासवान की मौत सोमवार की रात्री सडक हादसें में […]
बरकट्ठा :गोरहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ गाली -गलौज करने पर आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस का घेराव कर दुव्यर्वहार किया. ग्राम नावाडीह सुर्यकुंड निवासी संजय पासवान 37 वर्ष पिता स्व टहल पासवान की मौत सोमवार की रात्री सडक हादसें में होना बताया जा रहा है. इस बाबत मृतक की पत्नी संध्या देवी ने एक लिखित आवेदन गोरहर थाना में दिया है. जिसमें लिखा है कि सोमवार की रात्रि 7 बजे मेरे पति संजय पासवान को गांव के ही रिंकू राम पिता स्व बिजली राम ने फोन कर बुलाया था. जिसके बाद वह अपनी टेंपो नंबर JH 11 F – 5859 को लेकर घर से निकल गये. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर अगल बगल खोजने पर उनका कुछ पता नही चला. रात्री 12 बजे के करीब रिंकू राम अपनी टेंपो नंबर JH 02 AD – 5664 से मेरे घर आकर बताया की तुम्हारे पति संजय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचने पर देखा कि मेरे पति मृत अवस्था में पड़े है.