ट्रक ने युवक को कुचला
हजारीबाग : एनएच-33 हजारीबाग रामगढ़ पथ पर स्थित करगिल प्वाइंट के पास 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रवींद्र पथ बड़ा बाजार निवासी लाला रजक था. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक (एनएल-01जी-8617) को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि युवक साइकिल से अपना घर जा […]
हजारीबाग : एनएच-33 हजारीबाग रामगढ़ पथ पर स्थित करगिल प्वाइंट के पास 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रवींद्र पथ बड़ा बाजार निवासी लाला रजक था. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक (एनएल-01जी-8617) को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि युवक साइकिल से अपना घर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक उसे चपेट में ले लिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.