profilePicture

उचक्के ने उड़ाये प्राचार्य के 55 हजार रुपये

रुपये को हैंडबैग में रख मॉडल स्कूल का चेक जमा करने ग्रामीण बैंक गये. युवक बैंक से निकलते ही पीछा कर रहा था इचाक : केएन प्लस टू उवि इचाक के प्राचार्य उमाकांत चौबे से उच्चके 55 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे इचाक बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:10 AM
रुपये को हैंडबैग में रख मॉडल स्कूल का चेक जमा करने ग्रामीण बैंक गये.
युवक बैंक से निकलते ही पीछा कर रहा था
इचाक : केएन प्लस टू उवि इचाक के प्राचार्य उमाकांत चौबे से उच्चके 55 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे इचाक बाजार में घटी. भुक्तभोगी प्राचार्य ने बताया कि इलाहाबाद बैंक इचाक शाखा से स्कूल के एसएम डीसी के खाते से 30 हजार और विद्यालय विकास समिति के खाते से 25 हजार कुल 55 हजार रुपये की उन्होंने निकासी की. रुपये को हैंडबैग में रख मॉडल स्कूल का चेक जमा करने ग्रामीण बैंक गये. वहां से सहायक शिक्षक प्रशांत कुमार के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे. श्रीराम भोजनालय के पास पहुंचते ही एक युवक ने कहा कि अंकल आपके शर्ट पर गंदा लगा है.
प्राचार्य के अनुसार वह बाइक से उतर कर उसे धोने होटल में चले गये. अंदर जाकर हैंडबैग को टेबुल पर रख वह बेसिन के पास धोने गये, इसी बीच पीछा कर रहा युवक बैग लेकर फरार हो गया. घटना के समय सहयोगी शिक्षक प्रशांत बाइक के पास खड़े थे. उन्होंने बताया कि युवक बैंक से निकलते ही पीछा कर रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कररही है.

Next Article

Exit mobile version