तिलक यादव उप महापौर पद से लड़ेंगे चुनाव

विभिन्न वार्डों के लोगों के साथ हुई बैठक हजारीबाग : हुरहुरू चौक पर सभी वार्डों के लोगों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें हुरहुरु निवासी देवकुमार उर्फ तिलक यादव टिंकू को हजारीबाग नगर निगम के उप महापौर पद के लिए उम्मीदवार चुना गया. तिलक यादव ने कहा कि वह लोगों के फैसले से सहमत हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:11 AM
विभिन्न वार्डों के लोगों के साथ हुई बैठक
हजारीबाग : हुरहुरू चौक पर सभी वार्डों के लोगों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें हुरहुरु निवासी देवकुमार उर्फ तिलक यादव टिंकू को हजारीबाग नगर निगम के उप महापौर पद के लिए उम्मीदवार चुना गया. तिलक यादव ने कहा कि वह लोगों के फैसले से सहमत हैं. वह अपना दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे. असगर मियां ने कहा कि तिलक यादव योग्य उम्मीदवार हैं.
इनकी जीत सुनिश्चित करायी जायेगी. समाजसेवी सुबोध यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ साथ देने का निर्णय लिया.मौके पर महेंद्र गोप, संतोष यादव, राजकुमार सोनी, संजय पासवान, बाबू साव, मनोज मितवा, नीरज राम, चंदन ठाकुर, अजय राम, हीरा वर्मा, मनु यादव, नीरज पासवान, मोहन मेहता,राजू प्रसाद मेहता,टुकन साव, दीपक ठाकुर, राजेश गोप, इकबाल, जेके भुइयां, राजन स्वर्णकार, साबिर मियां, राजेंद्र स्वर्णकार, पवन सिंह, दिलीप साव, दिलीप कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version