राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा आज हजारीबाग में
हजारीबाग : संगत पंगत सामाजिक संगठन का भव्य आयोजन 10 फरवरी को दिन के 11.30 बजे टाउन हॉल में होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. संगठन की ओर से गरीबों, असहाय व कमजोर लड़के-लड़कियों को चिकित्सा समेत शादी-विवाह में सहयोग किया जाता है. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के सहयोग से तकरीबन 600 जोड़ों का […]
हजारीबाग : संगत पंगत सामाजिक संगठन का भव्य आयोजन 10 फरवरी को दिन के 11.30 बजे टाउन हॉल में होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. संगठन की ओर से गरीबों, असहाय व कमजोर लड़के-लड़कियों को चिकित्सा समेत शादी-विवाह में सहयोग किया जाता है.
राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के सहयोग से तकरीबन 600 जोड़ों का विवाह कराया गया है. 750 लोगों के इलाज में सहायता की गयी है. वह शनिवार को हजारीबाग आ रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारी की गयी है. मीडिया प्रभारी रवि अटल सच्चिदानंद सिन्हा, गिरिवर नंदन प्रसाद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा यूनिट के रणवीर बक्शी, बृजमोहन प्रसाद, आशीष सिन्हा समेत सभी लोग तैयारी में लगे हुए हैं.