महोत्सव को बनाना है ऐतिहासिक

समारोह स्थल, सेमिनार व स्टॉल स्थल का निरीक्षण किया इटखोरी : एसडीओ सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ काम करने का सुझाव दिये. इसके बाद उन्होंने मुख्य समारोह स्थल, सेमिनार व स्टॉल स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:34 AM
समारोह स्थल, सेमिनार व स्टॉल स्थल का निरीक्षण किया
इटखोरी : एसडीओ सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ काम करने का सुझाव दिये. इसके बाद उन्होंने मुख्य समारोह स्थल, सेमिनार व स्टॉल स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से महोत्सव को सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाना है. उन्होंने प्रसाद विक्रेताओं को प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिये. मौके पर सीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे.
डीटीओ ने पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण: महोत्सव में पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीटीओ आशुतोष कुमार ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सामान्य पार्किंग व वीआइपी पार्किंग स्थल को देख कर कहा कि निर्धारित शुल्क पर पार्किंग में वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था की जायेगी. यहां पर परिवहन विभाग के कर्मी तैनात रहेंगे.
कार्यपालक अभियंता ने डाक बंगला का किया निरीक्षण: जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता रामकुमार सिंह ने डाक बंगला का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिये. वहीं बिजली विभाग के जेइ केएन पोद्दार ने कहा कि तार व बिजली के पोलों को देख ढीले तारों का मरम्मत की जा रही है.
प्रचार रथ का हुआ स्वागत: राजकीय इटखोरी महोत्सव के प्रचार रथ का स्वागत मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में किया गया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, सीओ दिलीप कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युजंय सिंह, रतन शर्मा, सुरेश सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामदहीन सिंह, सतदेव सोनी, संतोष सोनी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
कलाकारों का कार्यक्रम तय: इटखोरी महोत्सव में कलाकारों के नाम व तारीख तय हो गये है. 19 फरवरी को शाहनाज अख्तर, 20 को कुमार शानू व 21 फरवरी को कल्पना का कार्यक्रम है. इनके अलावा चेतन जोशी, श्रेय खन्ना, शिवा मणि समेत अन्य कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version