हादसे में सीसीएलकर्मी समेत दो लोगों की मौत
बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में लिया चरही : चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में सीसीएलकर्मी गिद्दी सातकंडी निवासी रामचंद्र मांझी (55) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल ने सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी […]
बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में लिया
चरही : चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में सीसीएलकर्मी गिद्दी सातकंडी निवासी रामचंद्र मांझी (55) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल ने सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की शाम करीब चार बजे रामचंद्र मांझी अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल (जेएच-02ई-9207) से दामाद के घर कसियाडीह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान चरही-घाटो चौक के पास तेज गति से आ रहे हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. रामचंद्र मांझी गिद्दी में सीसीएल में कार्यरत थे. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वहां से भाग निकलने में सफल रहा. मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.