शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती 19 को हजारीबाग में

जयंती सिन्हा ने दी कार्यक्रम की जानकारी हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 19 फरवरी को कटकमसांडी में यज्ञ का शुभारंभ करेंगे. जयंत सिन्हा ने उक्त बातें सदर विधायक मनीष जायसवाल, सुनील सिन्हा, अशोक यादव के साथ गुरुवार को अटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:46 AM
जयंती सिन्हा ने दी कार्यक्रम की जानकारी
हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 19 फरवरी को कटकमसांडी में यज्ञ का शुभारंभ करेंगे. जयंत सिन्हा ने उक्त बातें सदर विधायक मनीष जायसवाल, सुनील सिन्हा, अशोक यादव के साथ गुरुवार को अटल भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि तीन दिनों के लिए शंकराचार्य जी महाराज हजारीबाग आ रहे हैं. 18 फरवरी को पटना से हजारीबाग हेलीकॉप्टर से आयेंगे. डेमोटांड ऋषभ वाटिका में वह विश्राम करेंगे. शाम में गोष्ठी का आयोजन होगा. श्री सिन्हा ने कहा कि 19 फरवरी को दिन के 11 बजे से 1.30 बजे तक गोष्ठी होगी. शाम सात बजे से नौ बजे कटकमसांडी प्रखंड के उलाज गांव के यज्ञ में वे शामिल होंगे. 20 फरवरी को दोपहर एक बजे हजारीबाग से रांची हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. दोपहर तीन बजे रांची से आगरा के लिए चार्टर विमान से प्रस्थान करेंगे.
श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि शंकराचार्य के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल, सुनील सिन्हा समेत अन्य भाजपा नेताओं के साथ बैठक की गयी. सभी लोगों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है. शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के हजारीबाग आगमन से सभी लोग काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. महाराज की सेवा करने एवं भव्य यज्ञ में शामिल होने का अवसर सभी को मिलेगा. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि शंकराचार्य को राज्य अतिथि के रूप में सेवा व सम्मान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version