शॉट सर्किट से लगी आग, बचे यात्री
हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी मनोज बस मासीपीढ़ी के पास बस में लगी आग हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ पथ(एनएच-33) पर मासीपीढ़ी के निकट मनोज बस (जेएच-08बी-8133) में सोमवार को 10.30 बजे आग लग गयी. बस में बैठे सभी 50 यात्री आनन-फानन में नीचे उतर अपनी जान बचायी. कुछ ही देर में बस […]
हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी मनोज बस
मासीपीढ़ी के पास बस में लगी आग
हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ पथ(एनएच-33) पर मासीपीढ़ी के निकट मनोज बस (जेएच-08बी-8133) में सोमवार को 10.30 बजे आग लग गयी. बस में बैठे सभी 50 यात्री आनन-फानन में नीचे उतर अपनी जान बचायी. कुछ ही देर में बस जलने लगी. बस में आग लगने की सूचना मिलते अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची. दमकल के पहुंचने के पहले ही आधे से अधिक बस जल चुकी थी.
शेष बचे हिस्सों को दमकल कर्मियों ने बुझा दिया. जानकारी के अनुसार मनोज बस हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी. बस के मालिक मनोज ने कहा कि चालक ने उसे जानकारी दी की बस में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी है. घटनास्थल पर मुफस्सिल पुलिस पहुंच कर बस के यात्रियों बस से उतार कर गंतव्य स्थानों पर भेजने में मदद की. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि बस चालक ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. इस घटना की जांच की जायेगी.
अाग लगते यात्रियों में मची अफरा-तफरी: मनोज बस हजारीबाग नया बस स्टैंड से खुल जैसे मासीपीढ़ी के पास पहुंची, इंजन से धुआं निकलने लगा. चालक ने धुआं देख बस को सड़क के किनारे रोक सभी यात्रियों को जल्दी बाहर निकलने के लिए कहा. बस में आग लगने की बात सुनते यात्रियों मे अफरा-तफरी मच गयी.
कई यात्री बस की खिड़की से कूद गये. कुछ यात्री बस के गेट से पहले निकलने की कोशिश में धक्का-मुक्की करने लगे. मासीपीढ़ी के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले. बस से सुरक्षित निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.