ग्लोबल इंडियन स्कूल में तराशी जाती है प्रतिभा
दो साल में बनायी विशिष्ट पहचान, विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है नि:शुल्क हजारीबाग : पंडित जी रोड स्थित ग्लोबल इंडियन स्कूल की स्थापना 2016 में हुई. शुरुआत में विद्यालय में मात्र 30 विद्यार्थी थे. निदेशक मो नाजीर अंसारी, मो चांद अंसारी, प्राचार्य वीजे वर्गिस एवं शिक्षकों की मेहनत और संकल्प से आज विद्यालय में […]
दो साल में बनायी विशिष्ट पहचान, विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है नि:शुल्क
हजारीबाग : पंडित जी रोड स्थित ग्लोबल इंडियन स्कूल की स्थापना 2016 में हुई. शुरुआत में विद्यालय में मात्र 30 विद्यार्थी थे. निदेशक मो नाजीर अंसारी, मो चांद अंसारी, प्राचार्य वीजे वर्गिस एवं शिक्षकों की मेहनत और संकल्प से आज विद्यालय में लगभग 500 विद्यार्थी पढ रहे हैं.
नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई हो रही है. दो साल में ही स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ी है. लोग अपने बच्चों को यहां पढ़ाने के लिए नामांकन कराने लगे हैं. यहां नयी तकनीक से पठन-पाठन की व्यवस्था है.
अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. प्रत्येक वर्ष 100 बच्चों का नामांकन नि:शुल्क लिया जा रहा है. कमजोर बच्चों के लिए अलग से कक्षा की व्यवस्था की गयी है. स्कूल में लैंग्वेज आर्ट, संस्कार, क्रिएटीव आर्ट, फिजिकल एजुकेशन, ड्राइंग, डांस व म्यूजिक एवं पर्सनाल्टी डेवलपमेंट की कक्षाएं भी होती है.