बाइक सवार मनचलों ने छात्रा पर किया हमला

छात्रा अस्पताल में भर्ती हजारीबाग : बाइक सवार जो मनचलों ने बुधवार को नौवीं की छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना डेमोटांड़ के निकट एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ मार्ग पर घटी. घायल छात्रा हुपाद गांव के मुंशी महतो की पुत्री है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 5:22 AM
छात्रा अस्पताल में भर्ती
हजारीबाग : बाइक सवार जो मनचलों ने बुधवार को नौवीं की छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना डेमोटांड़ के निकट एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ मार्ग पर घटी. घायल छात्रा हुपाद गांव के मुंशी महतो की पुत्री है.
जानकारी के अनुसार छात्रा बुधवार को स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में बगैर नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल से पीछे से युवक पहुंचे और हेलमेट से उस पर हमला कर दिया. इससे वह सड़क पर गिर गयी. छात्रा के गिरने के बाद पुन: दोनों मनचले लौटे और फिर उस पर हमला किया. छात्रा घायल होकर सड़क पर पड़ी रही. इस बीच दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. घायल छात्रा ने एक व्यक्ति से मोबाइल मांगकर अपने चाचा शंकर महतो को बुलाया.
घटना की जानकारी मिलते ही शंकर महतो वहां पहुंचे और छात्रा को घायल अवस्था में मुफस्सिल थाना ले गये. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी जा सकी थी. इधर, पुलिस के अनुसार छात्रा दुर्घटना में घायल हुई है. घटना को लेकर थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.