अपराधियों पर रखें पैनी नजर
हजारीबाग : होली पर्व शांति व भाईचारगी के साथ मने, इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. एसपी अनीष गुप्ता ने पर्व के मद्देनजर बीट पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को पुलिस केंद्र में समीक्षा बैठक की. एसपी ने सभी बीट पदाधिकारियों को मुहल्ले के लोगों से संपर्क बनाये रखने का निर्देश […]
हजारीबाग : होली पर्व शांति व भाईचारगी के साथ मने, इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. एसपी अनीष गुप्ता ने पर्व के मद्देनजर बीट पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को पुलिस केंद्र में समीक्षा बैठक की. एसपी ने सभी बीट पदाधिकारियों को मुहल्ले के लोगों से संपर्क बनाये रखने का निर्देश दिया. वहीं गण्यमान्य लोगों का मोबाइल नंबर आदान-प्रदान करने की बात कही.
एसपी ने शहरी क्षेत्र के सभी मुहल्ले के असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने, जेल से छूटे आरोपियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये. वहीं लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने व सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही. एसपी ने वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती कार्रवाई करने समेत अवैध रूप से शराब बेचनेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, लौहसिंघना टीओपी, बड़ा बाजार टीओपी, कोर्रा टीओपी क्षेत्र के सभी बीट पुलिस व पदाधिकारी शामिल थे.